Loading election data...

ओलोंद ने दिया सीरिया और IS के खिलाफ हमले तेज करने का आदेश

पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्‍वा ओलोंद ने सीरिया के साथ-साथ इराक में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई हमले तेज करने का आज आदेश दिया. उनके कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के अनुसार राष्ट्रपति ने सीरिया और इराक में चल रहे सैन्य अभियान को तेज करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 8:05 AM

पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्‍वा ओलोंद ने सीरिया के साथ-साथ इराक में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई हमले तेज करने का आज आदेश दिया. उनके कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के अनुसार राष्ट्रपति ने सीरिया और इराक में चल रहे सैन्य अभियान को तेज करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये हैं. उन्होंने अपने वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की. इसके बाद यह बयान जारी किया गया.

पुलिस छापे में मारा गया पेरिस हमले का ‘साजिशकर्ता’

पेरिस हमले की साजिश रचने का संदिग्ध आरोपी और इस्लामिक स्टेट का जेहादी पुलिस के छापे में मारा गया. अभियोजकों ने आज इस बात की पुष्टि की. उधर, फ्रांस के सांसदों ने हमले के बाद लागू आपातकालीन शक्तियों को विस्तार दिया. बीते दो वर्ष में यूरोप में कई चरमपंथी साजिशें रचने वाला मोरक्को मूल का बेल्जियम नागरिक अब्दुलहामिद अबाउद उत्तरी पेरिस के एक अपार्टमेंट पर पुलिस इकाइयों के बुधवार के छापे में मारा गया. छापे में एक अन्य व्यक्ति भी मारा गया लेकिन उसकी पहचान अभी नहीं हुई है.

माना जाता है कि 28 वर्षीय अबाउद सीरिया में था जहां उसने पश्चिमी देशों पर हमलों की साजिश रची. फ्रांस में उसकी उपस्थिति ने खुफिया विभाग और सीमा सुरक्षा पर सवाल खडे कर दिये हैं. इस्लामिक स्टेट संगठन के इस चर्चित व्यक्ति के फ्रांस में आसानी से घुस आने पर गृह मंत्री बर्नार्ड कोजेनेउव ने कडी प्रतिक्रिया देते हुए यूरोप से आतंकी खतरों से सख्ती से निपटने की मांग की. उन्होंने कहा कि अबाउद इस साल फ्रांस में नाकाम किये गये छह हमलों में से चार की साजिशों में शामिल था लेकिन पेरिस को अन्य यूरोपीय देशों से उसके महाद्वीप में आने की ‘कोई सूचना नहीं’ मिली. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘इसकी तत्काल जरुरत है कि यूरोप सजग हो, खुद को संगठित करे और आतंकी खतरे के खिलाफ खुद की रक्षा करे.’

Next Article

Exit mobile version