होटल हमले में 27 लोगों की मौत के बाद माली में आपातकाल

बमाको : जिहादियों द्वारा एक होटल पर किये गये हमले में 27 लोगों के मारे जाने के बाद माली शोकाकुल है और इस हमले के चलते देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है. आतंकवादी हमले के बाद देश में 10 दिन के आपातकाल की घोषणा कर दी गयी है. अल्जीरियाई आतंकवादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 11:56 AM

बमाको : जिहादियों द्वारा एक होटल पर किये गये हमले में 27 लोगों के मारे जाने के बाद माली शोकाकुल है और इस हमले के चलते देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है. आतंकवादी हमले के बाद देश में 10 दिन के आपातकाल की घोषणा कर दी गयी है. अल्जीरियाई आतंकवादी मुख्तार बेलमुख्तार की अगुवाई में अल कायदा से जुडे संगठन अल मुराबितून ने यह हमला किया. अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बलों और माली के सैनिकों ने बमाको में रेडिसन ब्लू होटल में घुसकर आतंकवादियों की घेराबंदी समाप्त की. पेरिस में एक सप्ताह पहले हुए हमलों के बाद आतंकी खतरे को लेकर पैदा हुई आशंकाओं के बीच यह हमला हुआ है. पेरिस हमलों में 129 लोग मारे गये थे जिसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी.

इसी संगठन ने कुछ सप्ताह पहले मिस्र में एक रूसी यात्री विमान को मार गिराने का भी दावा किया है. हमलों को लेकर माली सरकार ने कल आधी रात से दस दिन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आपातकाल की घोषणा कर दी है. पीडितों की याद में तीन दिन के शोक का भी एलान किया गया है. इन हमलों में तीन चीनी, एक अमेरिकी और एक बेल्जियाई नागरिक भी मारे गये हैं. माली सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि हमले में बंधक बनाये गये 100 से अधिक लोगों में से 27 मारे गये हैं जबकि तीन आतंकवादी मारे गये या उन्होंने खुद को विस्फोटकों से उडा लिया.

माली की सरकार ने जिहादी हमले के बाद देशभर में 10 दिन के आपातकाल की घोषणा की है. राष्ट्रीय रेडियो पर पढे गये एक बयान में बताया गया कि संकटपूर्ण स्थिति के बाद राष्ट्रपति इब्राहिम बौबाकर कीटा की अध्यक्षता में बुलाये गये कैबिनेट के सत्र के बाद सरकार ने ‘देशभर में 10 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की’ और यह अवधि कल से शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version