..तो पाक को माफ कर देगा भारत!

मेलबर्न : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि भारत पाकिस्तान को संदेह का लाभ देने को तैयार है, क्योंकि नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के बार बार उल्लंघनों के बीच दोनों पड़ोसी देश शांति की बहाली चाहते हैं. खुर्शीद ने कहा, जब (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री) नवाज शरीफ कहते हैं कि वे भारत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2013 5:00 PM

मेलबर्न : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि भारत पाकिस्तान को संदेह का लाभ देने को तैयार है, क्योंकि नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के बार बार उल्लंघनों के बीच दोनों पड़ोसी देश शांति की बहाली चाहते हैं.

खुर्शीद ने कहा, जब (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री) नवाज शरीफ कहते हैं कि वे भारत के साथ शांतिपूर्ण व अच्छे संबंध चाहते हैं, तो हम उनका यह वादा स्वीकार करते हैं. लेकिन खुर्शीद ने कहा कि वह उनके (शरीफ) शब्दों के साथ हाल के समय में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के बार बार उल्लंघनों का सामंजस्य नहीं बैठा सकते.

द ऑस्ट्रेलियन अखबार को दिये साक्षात्कार में खुर्शीद ने कहा, हम समय-समय पर पाकिस्तान से बात करते रहते हैं और निजी भाव-भंगिमाओं में हमें काफी गर्मजोशी दिखाई पड़ती है. खुर्शीद ने कहा, लेकिन जमीनी हकीकत और हमारी बैठकों के नतीजे बहुत निराशाजनक हैं. पाकिस्तान के पास देश के भीतर निबटने के लिए कई मुश्किल मुद्दे हैं. हमारा नजरिया यह है कि हमें उन्हें जाहिर तौर पर अपनी कीमत पर नहीं, लेकिन समय देना चाहिए और हमें उन्हें संदेह का लाभ देना चाहिए.

खुर्शीद ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी, खासकर लश्कर-ए-तैयबा के उत्तराधिकारी लगातार हमले कर रहे हैं और कश्मीर तथा अन्य भागों में भारतीय नागरिकों की हत्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीर में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए शीर्ष स्तरीय सैन्य बैठकों के अपने वादे का अब तक पालन नहीं किया है.

* पाकिस्तान के सामने अपने ही देश के भीतर बहुत ज्यादा मुश्किल समस्याएं मौजूद हैं. हमारा मानना है कि हमें उन्हें समय देना चाहिए. हालांकि, यह समय हम अपनी कीमत पर नहीं देंगे. लेकिन हमें उन्हें संदेह का लाभ देना चाहिए. जब नवाज शरीफ कहते हैं कि वे भारत के साथ शांति और अच्छे संबंध चाहते हैं, तो हम उनका यह वादा स्वीकार करते हैं.
सलमान खुर्शीद, विदेश मंत्री

Next Article

Exit mobile version