यंगून: उत्तरी म्यामांर में पन्ने की एक खदान के समीप भूस्खलन होने से करीब 60 लोगों की मौत हो गई तथा 100 से ज्यादा लोग लापता हैं.एक स्थानीय सामुदायिक नेता तथा कारोबारी लमाई गुम जा ने आज यहां बताया कि लापता लोगों में से ज्यादातर लोग ग्रामीण हैं. यह भूस्खलन कल दोपहर काचिन राज्य में हुआ.
म्यामांर में भूस्खलन से करीब 60 लोगों की मौत, 100 लापता
यंगून: उत्तरी म्यामांर में पन्ने की एक खदान के समीप भूस्खलन होने से करीब 60 लोगों की मौत हो गई तथा 100 से ज्यादा लोग लापता हैं.एक स्थानीय सामुदायिक नेता तथा कारोबारी लमाई गुम जा ने आज यहां बताया कि लापता लोगों में से ज्यादातर लोग ग्रामीण हैं. यह भूस्खलन कल दोपहर काचिन राज्य में […]
उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बताया कि 50 से 60 शव मलबे से निकाले जा चुके हैं और 100 से अधिक लोग लापता हैं. भूस्खलन जहां हुआ वहां विश्व के सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले पन्ने पाए जाते हैं जिसके कारोबार से म्यामांर में हर साल अरबों डालर की राशि आती है. हालांकि अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि ज्यादातर राशि म्यामांर के पूर्व सैन्य शासकों से जुडे लोगों और कंपनियों को जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement