काठमांडो : पश्चिमी नेपाल में आज भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई. राष्ट्रीय भ्रूकंप विज्ञान केंद्र (एनएससी) के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार अपराह्न 12 बजकर 41 मिनट पर आया. यह काठमांडो से करीब 350 किलोमीटर पश्चिम में म्याग्दी जिले में केंद्रित था.
गत 25 अप्रैल को करीब नौ हजार लोगों की जान लेने वाले विनाशकारी भूकंप के बाद पिछले 100 दिन में भूकंप बाद के कुल 408 झटके आए हैं जिनकी तीव्रता चार या इससे अधिक रही है.