कुआलालंपुर : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि अमेरिका तथा इसके अंतरराष्ट्रीय सहयोगी इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लडाई में कोई ‘‘नरमी नहीं बरतेंगे.” उन्होंने जोर देकर कहा कि विश्व पेरिस में या कहीं भी नागरिकों पर चरमपंथी हमलों को स्वीकार नहीं करेगा.
Advertisement
आईएसआईएस के खिलाफ नरमी नहीं बरतेगा अमेरिका : ओबामा
कुआलालंपुर : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि अमेरिका तथा इसके अंतरराष्ट्रीय सहयोगी इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लडाई में कोई ‘‘नरमी नहीं बरतेंगे.” उन्होंने जोर देकर कहा कि विश्व पेरिस में या कहीं भी नागरिकों पर चरमपंथी हमलों को स्वीकार नहीं करेगा. तुर्की और एशिया की अपनी नौ दिवसीय यात्रा का समापन […]
तुर्की और एशिया की अपनी नौ दिवसीय यात्रा का समापन करते हुए ओबामा ने कहा, ‘‘हमारा सबसे शक्तिशाली हथियार यह कहा जाना है कि हम भयभीत नहीं हैं.” उनकी इस यात्रा के दौरान पेरिस आतंकी हमलों की छाया छाई रही.
ओबामा ने इस बात पर भी जोर दिया कि रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन खुद को अमेरिका नीत गठबंधन के साथ जोडें. उन्होंने उल्लेख किया कि इस्लामिक स्टेट पिछले महीने रुसी यात्री विमान को गिराने का आरोपी है जिसमें 224 लोग मारे गए थे. ओबामा वाशिंगटन रवाना होने से पहले मलेशिया में बोल रहे थे. अपनी यात्रा के दौरान वह फिलीपीन और तुर्की भी गए जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन से इतर पुतिन से मुलाकात की.
रुस ने जहां सीरिया में अपने हवाई हमले तेज कर दिए हैं, वहीं ओबामा ने कहा कि मॉस्को रुस के मित्र सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद से लड रहे विद्रोहियों को निशाना बनाने पर ध्यान केंद्रित किए हुए है. उन्होंने रुस से असद का समर्थन बंद करने को कहा. उन्होंने कहा कि सीरिया में जब तक असद सत्ता में हैं तब तक हिंसा नहीं रुक सकती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement