उत्तरी कॉकेशिया में आईएस से जुडे 14 लडाके मारे गये
मास्को : रूस के सुरक्षा बलों ने अशांत उत्तरी कॉकेशियाई क्षेत्र में आतंकवाद निरोधी दो विशेष अभियानों में इस्लामिक स्टेट से जुडे 14 लडाकों को मार गिराया. यह जानकारी रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी समिति ने दी है.तास संवाद समिति ने राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी समिति के हवाले से कल कहा कि नालचिक शहर के निकट […]
मास्को : रूस के सुरक्षा बलों ने अशांत उत्तरी कॉकेशियाई क्षेत्र में आतंकवाद निरोधी दो विशेष अभियानों में इस्लामिक स्टेट से जुडे 14 लडाकों को मार गिराया. यह जानकारी रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी समिति ने दी है.तास संवाद समिति ने राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी समिति के हवाले से कल कहा कि नालचिक शहर के निकट पहली छापेमारी में 11 लोगों मारे गये. इसी इलाके में दिन में बाद में दूसरे अभियान में तीन अन्य लोग मारे गये. उसने कहा, ‘ये सभी लोग एक सशस्त्र गिरोह में शामिल थे जिसके सदस्य आईएस के प्रति वफादार हैं.’
आतंकवाद निरोधी समिति ने कहा कि कबार्दिनो-बलकारिया क्षेत्र में नालचिक के बाहर वनक्षेत्र को जब प्रवर्तन अधिकारियों ने घेर लिया तो लडाकों ने उन पर गोलीबारी की और उन पर ग्रेनेड फेंके. एक पुलिस सूत्र ने इंटरफैक्स संवाद समिति को बताया कि मारे गये लोगों में एक स्थानीय आईएस सेल का नया नेता और दो उप नेता शामिल थे. इस दौरान हथियारों का एक ‘बडा जखीरा’ बरामद हुआ.