बीयर की बोतलों पर गणेश–लक्ष्‍मी के लेबल को लेकर भड़के भारतीय

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया में बीयर की बोतलों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी की तस्वीरों वाला लेबल लगाने पर यहां के भारतीय समुदाय ने कड़ा विरोध जताया है.भारतीय समुदाय के नेताओं ने न्यू साउथ वेल्स प्रांत की ‘ब्रुकवैले यूनियन ब्रेवरी’ से इस पर माफी मांगने और इन तस्वीरों वाले लेबल को बोतलों से तत्काल हटाने की अपील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2013 6:45 PM

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया में बीयर की बोतलों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी की तस्वीरों वाला लेबल लगाने पर यहां के भारतीय समुदाय ने कड़ा विरोध जताया है.

भारतीय समुदाय के नेताओं ने न्यू साउथ वेल्स प्रांत की ‘ब्रुकवैले यूनियन ब्रेवरी’ से इस पर माफी मांगने और इन तस्वीरों वाले लेबल को बोतलों से तत्काल हटाने की अपील की है.

शराब क्षेत्र की इस औद्योगिक इकाई ने बीयर की बोतलों पर हिंदू देवी-देवता लक्ष्मी और गणेश की संयुक्त तस्वीरों वाला लेबल लगाया है.

इंडियन आस्ट्रेलियन एसोसिएशन ऑफ न्यू साउथ वेल्स के अध्यक्ष यादू सिंह ने शराब इकाई के इस कदम को बकवास करार दिया.

उन्होंने अपने ब्लॉग पर कहा, ‘‘बोतलों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीरें हैं. भगवान गणेश के एक हाथ में गाय का सिर है और उनके सिर से आग निकलती दिखाई दे रही है.’’ सिंह ने कहा, ‘‘यह बेहद घटिया और असंवेदनशील रवैया है. यह अस्वीकार्य और आपत्तिजनक है.’’

उधर, ब्रुकवैले यूनियन ब्रेवरी ने कहा कि इस लेबल को एशियाई महाद्वीप की झलक लाने के मकसद से लगाया है और इन तस्वीरों का मकसद किसी तरह की आक्रमकता पैदा करना नहीं है.

इससे पहले साल 2011 में आस्ट्रेलियन फैशन वीक के दौरान स्विमसूट पर देवी लक्ष्मी की तस्वीर वाला लेबल लगा दिया गया था। विवाद होने पर संबंधित कंपनी ने माफी मांग ली थी.

Next Article

Exit mobile version