मोदी ने व्यापारियों को किया आमंत्रित

सिंगापुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलेशिया के दौरे पर हैं. आज उन्होंनें भारत – सिंगापुर आर्थिक सम्मेलन को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने जीएसटी बिल पर भी कहा कि हम 2016 तक बिल को पास कर देंगे. इस मंच से उन्होंने निवेश पर जोर देते हुए कहा भारत में निवेश के लिए अपार संभावनाएं हैं. भारत एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 3:46 PM
सिंगापुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलेशिया के दौरे पर हैं. आज उन्होंनें भारत – सिंगापुर आर्थिक सम्मेलन को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने जीएसटी बिल पर भी कहा कि हम 2016 तक बिल को पास कर देंगे. इस मंच से उन्होंने निवेश पर जोर देते हुए कहा भारत में निवेश के लिए अपार संभावनाएं हैं. भारत एक बड़े बाजार के रूप में उभर रहा है. प्रधानमंत्री आईएमएफ ने भी भारत को निवेश केलिए सबसे बेहतर माना है.
यहां उन्होंने निवेश के लिए उठाये जा रहे कदमों का भी जिक्र करते हुए जनधन योजना और सरकार के प्रयासों की चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने मेक इन इंडिया पर भी जोर देते हुए कहा कि अगले तीन महीनों में निवेश के लिए जो भी कदम उठाने के लिए बचे हुए हैं हम उठायेंगे. इस मंच से उन्होंने भारत में निवेशकों की सुविधा के लिए उठाये जा रहे कदमों का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने यहां मलेशिया और भारत के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी जोर दिया.
उन्होंने रक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर भी जोर दिया. अंत में उन्होंने सभी व्यापारियों को भारत में निवेश केलिए न्यौता दिया. इस मंच से प्रधानमंत्री ने पर्यावरण की चिंताओं पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा पर्यावरण से ही हमारा जीवन है. हम सभी दुनिया के लोग मिलकर इसके लिए काम करें.

Next Article

Exit mobile version