मोदी ने व्यापारियों को किया आमंत्रित
सिंगापुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलेशिया के दौरे पर हैं. आज उन्होंनें भारत – सिंगापुर आर्थिक सम्मेलन को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने जीएसटी बिल पर भी कहा कि हम 2016 तक बिल को पास कर देंगे. इस मंच से उन्होंने निवेश पर जोर देते हुए कहा भारत में निवेश के लिए अपार संभावनाएं हैं. भारत एक […]
सिंगापुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलेशिया के दौरे पर हैं. आज उन्होंनें भारत – सिंगापुर आर्थिक सम्मेलन को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने जीएसटी बिल पर भी कहा कि हम 2016 तक बिल को पास कर देंगे. इस मंच से उन्होंने निवेश पर जोर देते हुए कहा भारत में निवेश के लिए अपार संभावनाएं हैं. भारत एक बड़े बाजार के रूप में उभर रहा है. प्रधानमंत्री आईएमएफ ने भी भारत को निवेश केलिए सबसे बेहतर माना है.
I am here to invite you to India in a bigger way: PM Narendra Modi #ModiInSingapore pic.twitter.com/TqyR6iBWsq
— ANI (@ANI) November 24, 2015
यहां उन्होंने निवेश के लिए उठाये जा रहे कदमों का भी जिक्र करते हुए जनधन योजना और सरकार के प्रयासों की चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने मेक इन इंडिया पर भी जोर देते हुए कहा कि अगले तीन महीनों में निवेश के लिए जो भी कदम उठाने के लिए बचे हुए हैं हम उठायेंगे. इस मंच से उन्होंने भारत में निवेशकों की सुविधा के लिए उठाये जा रहे कदमों का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने यहां मलेशिया और भारत के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी जोर दिया.
उन्होंने रक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर भी जोर दिया. अंत में उन्होंने सभी व्यापारियों को भारत में निवेश केलिए न्यौता दिया. इस मंच से प्रधानमंत्री ने पर्यावरण की चिंताओं पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा पर्यावरण से ही हमारा जीवन है. हम सभी दुनिया के लोग मिलकर इसके लिए काम करें.