मलेशिया, सिंगापुर दौरे के बाद दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण पूर्व एशिया की अपनी चार दिन की यात्रा समाप्त कर बुधवार आधी रात सिंगापुर से भारत पहुंचे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीटकर बताया कि रणनीतिक भागीदारी से लेकर निवेश तक के मामलों को निपटाने वाली एक अन्य बेहद सक्रिय यात्रा का समापन हुआ. दोनों देशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 9:56 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण पूर्व एशिया की अपनी चार दिन की यात्रा समाप्त कर बुधवार आधी रात सिंगापुर से भारत पहुंचे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीटकर बताया कि रणनीतिक भागीदारी से लेकर निवेश तक के मामलों को निपटाने वाली एक अन्य बेहद सक्रिय यात्रा का समापन हुआ. दोनों देशों की यात्रा के दौरान व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाने और भारत में निवेश आकर्षित करने के लिए कई समझौतों पर दस्तखत किये गये.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा, रणनीतिक साझेदारियों से लेकर निवेश एवं भारतीय समुदाय तक एक और व्यस्त यात्रा संपन्न हुई. मलेशिया में मोदी ने प्रधानमंत्री नजीब रजाक, चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे सहित कई अन्य विश्व नेताओं से वार्ता के अलावा आसियान-भारत शिखर सम्मेलन एवं पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन को भी संबोधित किया. सिंगापुर यात्रा के दौरान मोदी ने वहां के प्रधानमंत्री ली ह्सियेन लूंग, राष्ट्रपति टोनी टेन केंग याम और एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग से मुलाकात की और दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के लिए एक समझौते पर दस्तखत किये. सिंगापुर की यात्रा संपन्न करने से पहले मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version