तुर्की को मिला बराक ओबामा का साथ
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि नाटो सदस्य तुर्की को अपनी हवाई सीमा की रक्षा करने का पूरा अधिकार है. गौरतलब है कि तुर्की द्वारा सीरिया की सीमा में रूसी लडाकू विमान मार गिराये जाने के बाद ओबामा ने यह बयान दिया है. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद की मौजूदगी में […]
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि नाटो सदस्य तुर्की को अपनी हवाई सीमा की रक्षा करने का पूरा अधिकार है. गौरतलब है कि तुर्की द्वारा सीरिया की सीमा में रूसी लडाकू विमान मार गिराये जाने के बाद ओबामा ने यह बयान दिया है. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद की मौजूदगी में व्हाइट हाउस में ओबामा ने कहा, ‘अन्य सभी देशों की भांति तुर्की को भी अपनी सीमा और हवाई सीमा की रक्षा करने का अधिकार है.’ रूसी लडाकू विमान गिराये जाने के बाद किसी प्रकार की आक्रामकता के खिलाफ ओलोंद और ओबामा दोनों ने चेतावनी दी है. चिंता जतायी जा रही है कि हवाई संघर्ष से अशांत क्षेत्र में तनाव भीषण तरीके से बढ जाएगा.
दूसरी ओर तुर्की ने दावा किया है कि मार गिराये गये दोनों विमानो के पायलट जीवित हैं और उनकी तलाश जारी है. तुर्की का दावा है कि सीरिया की सीमा में मार गिराये गये रुसी विमान से हादसे से पहले ही बाहर निकल गये दोनों पायलटों के जीवित होने की संभावना है और तुर्की अधिकारी उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारी ने एएफपी को बताया, ‘तुर्की के पास सूचना है कि दोनों पायलट जीवित हैं और फिलहाल तुर्की उन्हें खोज रहा है.’ पहले खबर आ रही थी कि विमान से कूदने के बाद एक पायलट की मौत हो गयी थी. रूस में क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा, मार गिराये गये विमान के पायलटों के संबंध में ‘कोई आधिकारिक सूचना नहीं है.’
रुस के विदेश मंत्री लावरोव ने तुर्की दौरा रद्द किया
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अंकारा द्वारा रूसी लडाकू विमान मार गिराये जाने के बाद अपनी तुर्की यात्रा रद्द कर दी है. साथ ही उन्होंने रूसी नागरिकों से तुर्की जाने से बचने को कहा है. लावरोव अपने तुर्की समकक्ष से बातचीत करने वहां जाने वाले थे. टीवी पर आए बयान में लावरोव ने कहा, ‘तुर्की जमीन पर व्यापक आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं और हमारी आकलन के अनुसार वह मिस्र से जरा भी कम खतरा नहीं है.’ सोचि से बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘इस कारण से, हम यह सलाह नहीं देंगे कि हमारे नागरिक पर्यटन या अन्य कार्यों से तुर्की की यात्रा करें.’
इंटरफैक्स संवाद समिति के अनुसार, रूसी टूर इंडस्टरी यूनियन के आंकडों के मुताबिक फिलहाल तुर्की में करीब 10,000 रूसी पर्यटक हैं. लावरोव ने कहा कि उन्होंने कल उनके और तुर्की के विदेश मंत्री फेरीदुन सिनिर्लिओग्लू के बीच वार्ता के इस्तांबुल जाने की योजना रद्द कर दी है. लावरोव ने कहा, ‘रूस और तुर्की के विदेश मंत्रियों के बीच कल इस्तांबुल में होने वाली वार्ता को रद्द करने का फैसला लिया गया है.’