लीमा : पेरु के पूर्वी हिस्से में 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया लेकिन इससे जान माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की खबर के अनुसार, कल स्थानीय समयानुसार शाम पांच बज कर 45 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र इबेरिया से 173 किमी पश्चिम पश्चिमोत्तर में तथा राजधानी लीमा से 681 किमी पूर्व पूर्वोत्तर में 602 किमी की गहराई पर था.
स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, पेरु के कई शहरों …. कुजको, ताकना, पुकाल्पा और अरेक्विपा में तथा उत्तरी चिली, अर्जेन्टीना और बोलीविया के कई हिस्सों में इमारतों में कंपन महसूस किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने लंबे समय तक तीन अलग अलग झटके महसूस किए.
निजी मौसम कंपनी के निदेशक अम्बियान्द ने कैनाल एन को बताया ‘व्यापक क्षेत्र में गहरी हलचल महसूस हुई.’ नौसेना ने सुनामी की संभावना को नकार दिया.पेरु में 15 अगस्त 2007 को आए तीव्र भूकंप में 595 लोग मारे गए थे.