15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमान गिराने के बाद पुतिन ने तुर्की को दी चेतावनी

अंकारा : नाटो के सदस्य तुर्की ने सीरियाई सीमा के निकट रूस के एक युद्धक विमान को मार गिराया जिस पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अंकारा को चेतावनी दी कि इस घटना का द्विपक्षीय संबंधों पर ‘गंभीर प्रभाव’ होगा. तुर्की की सेना ने कहा कि विमान ने पांच मिनट की अवधि में 10 बार […]

अंकारा : नाटो के सदस्य तुर्की ने सीरियाई सीमा के निकट रूस के एक युद्धक विमान को मार गिराया जिस पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अंकारा को चेतावनी दी कि इस घटना का द्विपक्षीय संबंधों पर ‘गंभीर प्रभाव’ होगा. तुर्की की सेना ने कहा कि विमान ने पांच मिनट की अवधि में 10 बार तुर्की की हवाई सीमा का उल्लंघन किया जिसके बाद दो एफ-16 विमानों ने उसे मार गिराया. सीरिया संघर्ष में दो विपरीत ध्रुवों पर नजर आ रहे इन दोनों देशों के बीच बडा कूटनीतिक संकट भी पैदा हो गया है. रूस ने इस बात पर जोर दिया है कि विमान सीरिया की हवाई सीमा में था तथा उसने विमान को मार गिराने की इस ‘बहुत गंभीर घटना’ की भर्त्सना की है. रूसी शहर सोची में जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय के साथ एक बैठक को संबोधित करने के दौरान तनाव में नजर आ रहे पुतिन ने विमान गिराये जाने की घटना को ‘आतंकवादियों के सहयोगियों’ द्वारा ‘पीठ में छुरा घोंपने’ जैसा करार दिया.

राष्ट्रपति ने कहा, ‘आज जो भी हुआ उसे मैं और कुछ नहीं कह सकता.’ पुतिन ने कहा, ‘आज की दुखद घटना का रूस-तुर्की संबंधों पर गंभीर प्रभाव होगा. निश्चित तौर पर हम आज हुई घटना के हर पहलू का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करेंगे.’ तुर्की के मीडिया ने कहा कि दो पायलट पैराशूट के सहारे विमान से बाहर निकले और इनमें से एक को सीरिया के विद्रोही बलों ने पकड़ लिया. दूसरी तरफ सीरियाई विपक्ष के सूत्रों ने कहा कि एक पायलट की मौत हो गयी जबकि दूसरा लापता है. बाद में तुर्की अधिकारियों ने कहा कि दोनों पायलट जिंदा है उनकी तलाश की जा रही है.

अधिकारियों का कहना है कि विमान पर हमले के बाद दोनों पायलट विमान छोड़कर पैरसूट के सहारे कूद गये थे. सीरियाई आकाश में रूस, अमेरिका, फ्रांस, तुर्की और कुछ खाडी देशों के विमानों की मौजूदगी से ऐसी आशंका लंबे समय से थी कि कोई भी घटना तुरंत बडा कूटनीतिक एवं सैन्य संकट पैदा कर सकती है. तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, ‘एक रूसी विमान सु-24 को नियमों के अनुसार गिराया गया क्योंकि इसने चेतावनी के बावजूद तुर्की की हवाई सीमा का उल्लंघन किया था.’

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रमी अब्दुर्रहमान ने कहा कि जंगी विमान तटीय लताकिया प्रांत के तुर्कमान पर्वतीय क्षेत्र में गिर गया. तुर्की ने रुसी युद्धक विमान के सीरियाई सीमा के उपर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने के मामले में विरोध दर्ज कराने के लिए अंकारा में रुस के चार्ज डिअफेयर्स को आज तलब किया. यह पूरा प्रकरण रुसी विदेश मंत्री सर्गई लावारोव की तुर्की यात्रा की पूर्व संध्या पर हुआ है. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तुर्की की तरुदारी करते हुए कहा हर देश को अपनी सीमा की रक्षा करने का अधिकार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें