नेपाल में 12 घंटे के अंदर भूकंप के तीन हल्के झटके
काठमांडो: मध्य नेपाल में 12 घंटे के अंदर भूकंप के तीन हल्के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंपविज्ञान केंद्र के मुताबिक आज कल देर रात 12 बजकर 42 मिनट पर 4. 1 की तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया. इसका केंद्र काठमांडो से 120 किलोमीटर पूर्व में सिंधुपालचौक जिला स्थित बारामची के […]
काठमांडो: मध्य नेपाल में 12 घंटे के अंदर भूकंप के तीन हल्के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंपविज्ञान केंद्र के मुताबिक आज कल देर रात 12 बजकर 42 मिनट पर 4. 1 की तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया.
इसका केंद्र काठमांडो से 120 किलोमीटर पूर्व में सिंधुपालचौक जिला स्थित बारामची के पास था.इससे पहले कल मध्य नेपाल में दो हल्के झटके महसूस किए गए थे. गौरतलब है कि देश में आए 25 अप्रैल के विनाशकारी भूकंप में करीब 9,000 लोग मारे गए थे.