इस्लामाबाद : उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तुनख्वा प्रांत की एक चौकी पर आज आतंकवादियों के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि जवाबी कार्रवाई में कम से कम एक आतंकी मारा गया.हमलावरों ने बन्नू जिले में शेख लंदक स्थित चौकी पर कम से कम 12 से 15 रॉकेटों से हमले किए. इसके बाद पुलिस के साथ उनकी गोलीबारी हुई.
मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि कम से कम दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक आतंकी की इस हमले में मौत हो गई. हमला तडके लगभग तीन बजे शुरु हुआ था.
पुलिस अधीक्षक इकबाल ने कहा कि हमलावरों का सामना करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा क्योंकि चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों के पास आतंकियों को लंबे समय तक रोककर रखने के लिए ज्यादा गोला बारुद नहीं था.