आस्ट्रेलिया में खुलेगा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर
मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सबसे बडा हिंदू मंदिर बताया जा रहेे एक दुर्गा मंदिर को इस रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा जिससे देश में बढती भारतीय आबादी की काफी समय से लंबित इच्छा पूरी जाएगी. विक्टोरिया प्रांत की राजधानी मेलबर्न के पास रॉकबैंक में मंदिर में धार्मिक प्रवचन और भजन के […]
मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सबसे बडा हिंदू मंदिर बताया जा रहेे एक दुर्गा मंदिर को इस रविवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा जिससे देश में बढती भारतीय आबादी की काफी समय से लंबित इच्छा पूरी जाएगी. विक्टोरिया प्रांत की राजधानी मेलबर्न के पास रॉकबैंक में मंदिर में धार्मिक प्रवचन और भजन के अलावा दशहरा जैसे हिंदू त्योहार आयोजित होंगे.
मंदिर पिछले पांच साल से निर्माणाधीन था. आधिकारिक आंकडों के मुताबिक भारत में जन्में आस्ट्रेलियाई बाशिंदों की संख्या 2004 के 1,32,800 से बढकर 2014 में 3,97,200 हो गई है, जो तिगुनी वृद्धि है. हिंदू धर्म आस्ट्रेलिया में तेजी से बढते धर्मों में शामिल है.