तुर्की मृत रुसी पायलट को मास्को को सौंपेगा

अंकारा : तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावतुगोगलु ने आज कहा कि पिछले हफ्ते निशाना बनाए गए रुस के एक विमान के मृत पायलट को एक रुसी प्रतिनिधि को सौंप दिया जाएगा. उसके शव को सीरिया से बरामद किया गया था. ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ नेताओं के साथ एक बैठक के लिए रवाना होने से पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 8:16 PM

अंकारा : तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावतुगोगलु ने आज कहा कि पिछले हफ्ते निशाना बनाए गए रुस के एक विमान के मृत पायलट को एक रुसी प्रतिनिधि को सौंप दिया जाएगा. उसके शव को सीरिया से बरामद किया गया था. ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ नेताओं के साथ एक बैठक के लिए रवाना होने से पहले दावुतोगलु ने संवाददाताओं से इस्तांबुल में कहा, ‘‘वायु सीमा के उल्लंघन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पायलट को बीती रात सीमा पर (सीरिया की) बरामद कर लिया गया.”

दावुतोगलु ने बताया कि एक रुसी अधिकारी एक तुर्की सैन्य अधिकारी के साथ शव को अपने कब्जे में लेने के लिए दक्षिणी हाते क्षेत्र जल्द ही जाएंगे. तुर्की में रुसी दूतावास ने आरआईए नोवस्ती समाचार एजेंसी को बताया कि ओलेग पेस्कोव के शव को रुसी सैन्य अताशे की मौजूदगी में एक विमान से आज अंकारा ले जाएगा. वह रुस के राजदूत अताशे से मिलेंगे.

दूतावास के प्रवक्ता इगोर मितयाकोव के हवाले से बताया गया कि शव लौटाए जाने की तारीख और वक्त की पुष्टि की जानी बाकी है. गौरतलब है कि मार गिराए गए विमान से पैराशूट से उतरते वक्त दो में एक पायलट की सीरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि दूसरे पायलट को सुरक्षित पाया गया.

Next Article

Exit mobile version