ओबामा ने मोदी को किया फोन, जलवायु परिवर्तन समझौते पर जताई प्रतिबद्धता
पेरिस : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के संबंध में भारत अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा करेगा.जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन से अलग मोदी ने ओबामा के साथ हुई अपनी मुलाकात में अमेरिकी राष्ट्रपति के उस खुलेपन की भी […]
पेरिस : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के संबंध में भारत अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा करेगा.जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन से अलग मोदी ने ओबामा के साथ हुई अपनी मुलाकात में अमेरिकी राष्ट्रपति के उस खुलेपन की भी सराहना की जिसके तहत उन्होंने बडी बेबाकी से मोदी के साथ मुद्दों को साझा किया. मोदी ने कहा कि इससे बेहतर समझ विकसित करने में मदद मिलेगी. मोदी ने ओबामा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ भारत से जो उम्मीदें की जाती हैं और उस पर जो जिम्मेदारियां हैं ,
वह उन्हें पूरा करेगा देश विकास और पर्यावरण (सुरक्षा ) दोनों को साथ लेकर चलने पर काम कर रहा है.’ प्रधानमंत्री ने 175 गीगावाट नवीकरणीय उर्जा उत्पादन के भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्य का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी की ये टिप्पणियां इस पृष्ठभूमि में आयी हैं जिसमें भारत ने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी के इस बयान पर कडी आपत्ति जतायी थी कि जलवायु शिखर सम्मेलन में भारत एक ‘चुनौती’ होगा। पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इन टिप्पणियों को ‘‘अवांछित ‘ बताया था. आज की मुलाकात में जावडेकर और कैरी भी अन्य वरिष्ठ मंत्रियों तथा अधिकारियों के साथ मोदी और ओबामा की मुलाकात में मौजूद थे.
मोदी ने सौर गठबंधन पहल का भी जिक्र किया और कहा कि यह उन सपनों को पूरा करने में मदद करेगा जिनके लिए देश यहां एकत्र हुए हैं. ओबामा के साथ मुलाकात से पूर्व मोदी ने कहा था कि धरती के बढते तापमान को रोकने के लिए एक समग्र, समान और ठोस समझौता तैयार करने की तत्काल जरुरत है.