पेरिस में मिले नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ, UN ने किया स्वागत

पेरिस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन से इतर यहां मुलाकात की. भारत ने इस मुलाकात को एक संक्षिप्त शिष्टाचार भेंट जबकि पाकिस्तान ने इसे एक अच्छी मुलाकात बताया है. मोदी और शरीफ की एक संक्षिप्त मुलाकात हुई जिस दौरान उन्होंने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 8:09 AM

पेरिस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन से इतर यहां मुलाकात की. भारत ने इस मुलाकात को एक संक्षिप्त शिष्टाचार भेंट जबकि पाकिस्तान ने इसे एक अच्छी मुलाकात बताया है. मोदी और शरीफ की एक संक्षिप्त मुलाकात हुई जिस दौरान उन्होंने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और इसके बाद बातचीत के लिए बैठे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने इस आकस्मिक भेंट को कमतर पेश करते हुए कहा, ‘यह लीडर्स लांज में अचानक हुई शिष्टाचार मुलाकात थी. प्रधानमंत्री कई राष्ट्राध्यक्षों-शासनाध्यक्षों से मिले.’ शरीफ ने मोदी के साथ अपनी मुलाकात के बाद पाकिस्तानी मीडिया से कहा कि बातचीत अच्छी रही, अच्छे माहौल में हुई. उन्होंने कहा, ‘भारतीय प्रधानमंत्री के साथ मेरी अच्छी चर्चा हुई और अच्छी तरह से हुई. यहां तक कि उन्होंने यह भी जाहिर किया कि हमें अपने मुद्दों को आगे बढाना चाहिए. और हमारे कुछ विचार एवं उम्मीद भी है.’ संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने मोदी और शरीफ की मुलाकात का स्वागत किया है.

उन्होंने कहा, ‘भारत के साथ पाकिस्तान अच्छे संबंध चाहता है.’ जियो टीवी ने शरीफ के हवाले से बताया, ‘हम पाकिस्तान के गौरव और सम्मान से कोई समझौता किए बगैर शांति चाहते हैं.’ उन्होंने भारत के साथ वार्ता बहाल किये जाने का भी समर्थन किया. शरीफ ने कहा कि यदि दोनों देश शर्तों पर राजी हैं तो वार्ता एवं चर्चा आगे बढ सकती है. स्वरुप ने इससे पहले दोनों नेताओं की हाथ मिलाने वाली एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया और लिखा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस में सीओपी 21 में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिले.’

यह जुलाई की मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली भेंट है. जुलाई में रूस के उफा में दोनों नेताओं में भेंटवार्ता हुई थी और उनके बीच इस बात पर सहमति बनी थी कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आपस में भेंटवार्ता करेंगे. लेकिन दोनों देशों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक नहीं हो पायी. सूत्रों ने मोदी की जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से द्विपक्षीय भेंट को उनकी शरीफ से संक्षिप्त बातचीत से अलग कर देखने की कोशिश की. मोदी और आबे के बीच भेंट के बाद स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘चाहे क्वालालंपुर हो या पेरिस, चाहे तोक्यो हो या न्यूयार्क, अच्छे मित्र प्रधानमंत्री आबे शिंजो के लिए हमेशा समय है.’ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, ‘वार्ता के दरवाजे हमेशा खुले रहने चाहिए.’

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने किया मोदी और शरीफ की मुलाकात का स्वागत
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने पेरिस जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की मुलाकात का स्वागत किया है. जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर दो दक्षिणी एशियाई नेताओं के बीच की मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर बान के प्रवक्ता ने कल यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर, यदि मुलाकात हुई है तो हम उसका स्वागत करते हैं.’

Next Article

Exit mobile version