Loading election data...

असद ने फ्रांस पर लगाया ‘आतंकवाद का समर्थन करने” का आरोप

प्राग : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने फ्रांस पर ‘आतंकवाद का समर्थन करने’ का आरोप लगाया है और कहा है कि सीरिया में चार साल से चल रहे गृहयुद्ध को खत्म करने की किसी भावी शांति संधि पर हस्ताक्षर करने के लिए आयोजन स्थल के रूप में प्राग को चुना जा सकता है. असद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 9:49 AM

प्राग : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने फ्रांस पर ‘आतंकवाद का समर्थन करने’ का आरोप लगाया है और कहा है कि सीरिया में चार साल से चल रहे गृहयुद्ध को खत्म करने की किसी भावी शांति संधि पर हस्ताक्षर करने के लिए आयोजन स्थल के रूप में प्राग को चुना जा सकता है. असद की ये टिप्पणियां टीवी पर प्रसारित की गयी हैं. पूरा साक्षात्कार आज चेक टीवी पर प्रसारित किया जाना है. इस साक्षात्कार में सीरिया के इस ताकतवर नेता से पूछा गया कि क्या वह प्राग में शांति संधि पर हस्ताक्षर किये जाने की संभावना देखते हैं? ऐसा सवाल इसलिए किया गया था क्योंकि चेक गणराज्य के राष्ट्रपति मिलोस जेमान ने सितंबर में यह सुझाव दिया था. असद ने सीटी पब्लिक स्टेशन में कहा, ‘स्वाभाविक तौर पर, यदि आप सीरियाई लोगों से पूछेंगे तो वे आपको बताएंगे कि वे शांति सम्मेलन फ्रांस में नहीं चाहते क्योंकि फ्रांस आतंकवाद और युद्ध को बढावा देता है न कि शांति को.’

उन्होंने कहा, ‘और आपने प्राग का जिक्र किया. इसे आपके देश की संतुलित स्थिति होने के कारण आम तौर पर स्वीकार कर लिया जाएगा.’ चार साल के युद्ध को खत्म करने के कदमों के बीच, सीरिया में पश्चिमी देशों की अंतिम चौकी के रूप में चेक दूतावास अमेरिका और यूरोपीय संघ के दमिश्क शासन के साथ विश्वसनीय संवाद का केंद्र बन गया है. पिछले सप्ताह वाशिंगटन की यात्रा पर गये फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने असद को सत्ता से हटाने के संकल्प को दोहराया था ताकि सीरिया को शांति का एक मौका दिया जा सके. उन्होंने कहा था कि ‘यह जल्द से जल्द होना चाहिए.’ ओलांद ने कहा, ‘वह (असद) समस्या रहे हैं- वह हल नहीं हो सकते.’ वर्ष 2011 में शुरू हुई शांतिपूर्ण लोकतंत्र समर्थक क्रांति के बाद जब विरोध के स्वरों को कुचलने के लिए असद के शासन ने निर्मम कार्रवाई की तो यह बहुपक्षीय गृहयुद्ध में बदल गया.

Next Article

Exit mobile version