ISIS विरोधी अभियान में ब्रिटेन, जर्मनी के साथ पर ओबामा की तारीफ

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया में खूंखार आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई अभियान में शामिल होने के लिए ब्रिटेन और जर्मनी के निर्णय का स्वागत किया है. ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के ठिकानों पर हमलों में गठबंधन सहयोगी बनने के ब्रिटेन के निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 2:28 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया में खूंखार आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई अभियान में शामिल होने के लिए ब्रिटेन और जर्मनी के निर्णय का स्वागत किया है. ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के ठिकानों पर हमलों में गठबंधन सहयोगी बनने के ब्रिटेन के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं. अमेरिका और ब्रिटेन के बीच विशेष संबंध हमारे साझा मूल्यों और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के प्रति आपसी कटिबद्धता में निहित हैं.’ उन्होंने कहा, ‘आईएसआईएस के खिलाफ अभियान शुरू होने के समय से ही ब्रिटेन आईएसआईएस के खिलाफ लडाई में हमारा एक मूल्यवान सहयोगी रहा है.’

अपने बयान में ओबामा ने आईएसआईएस के खिलाफ लडाई में गठबंधन के प्रयासों में सहयोग करने के लिए संभावित रूप से टोही विमानों की तैनाती, टैंकर विमान और खाडी में चार्ल्स डी गॉले विमान वाहक के लिए सहायता सहित 1,200 जर्मन जवानों को तैनात करने की जर्मनी की घोषणा का भी स्वागत किया है. ओबामा ने कहा, ‘इसे अभी जर्मनी की संसद से मंजूरी मिलनी शेष है लेकिन यह आईएसआईएस विरोधी अभियान में जर्मनी की निरंतर प्रतिबद्धता और साझा खतरे को परास्त करने के लिए सहयोगियों के साथ एक व्यापक स्तर पर काम करने का संकेत है.

उन्होंने कहा, ‘आईएसआईएस एक वैश्विक खतरा है जिसे परास्त करना वैश्विक जिम्मेदारी है.’ ओबामा ने कहा, ‘सीरिया और इराक में आईएसआईएस विरोधी प्रयासों में किसी भी वास्तविक सहयोगी का अमेरिका स्वागत करता है और ब्रिटेन तथा जर्मनी द्वारा उठाये गये कदमों की मैं सराहना करता हूं. मैं आईएसआईएल को परास्त और नष्ट करने के लिए हमारे चल रहे साझा प्रयासों में ब्रिटेन, जर्मनी और अपने सभी गठबंधन सहयोगियों के साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हूं.’

Next Article

Exit mobile version