23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुर्की के पास है सबूत कि रुस है शामिल आईएस के साथ तेल व्यापार में : एर्दोगन

अंकारा : राष्ट्रपति रिसेप तैय्यप एर्दोगन ने आज कहा कि तुर्की के पास इस बात का सबूत है कि रुस सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के साथ अवैध तेल व्यापार में शामिल है. रुस ने आरोप लगाया था कि उनका अपना परिवार ही जिहादियों से तेल निर्यात कर रहा है. एर्दोगन ने यहां टेलीविजन […]

अंकारा : राष्ट्रपति रिसेप तैय्यप एर्दोगन ने आज कहा कि तुर्की के पास इस बात का सबूत है कि रुस सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के साथ अवैध तेल व्यापार में शामिल है. रुस ने आरोप लगाया था कि उनका अपना परिवार ही जिहादियों से तेल निर्यात कर रहा है.

एर्दोगन ने यहां टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा, ‘‘हमारे हाथों में सबूत है. हम इसे दुनिया के सामने उजागर करेंगे. ” पिछले महीने एक रुसी जंगी विमान को तुर्की द्वारा मार गिराये जाने के बाद रुस के रक्षा मंत्रालय ने कल एर्दोगन और उनके परिवार पर आईएस जिहादियों के साथ अवैध तेल व्यापर में शामिल होने का आरोप लगाया था. जंगी विमान को मार गिराये जाने के बाद दोनों देशों के बीच तल्खी आ गयी है.

एर्दोगन ने आईएस के साथ कथित तेल व्यापार का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हाल के दिनों में रुस की अगुवाई में एक फैशन निकल पडा है. वास्तव में, रुस भी इसमें यकीन नहीं करता.” उन्होंने कहा, ‘‘देखिए, रुस को साबित करना होगा कि तुर्की गणराज्य डेश (इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के लिए इस्तेमाल अरबी शब्द) से तेल खरीदता है, अन्यथा यह मानहानि है. ” उन्होंने कहा, ‘‘इस मुद्दे का अनैतिक पक्ष इस मामले में मेरे परिवार की संलिप्तता है.”
एर्दोगन ने बार बार कहा कि यदि रुस अपना आरोप साबित कर देता है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे दंेगे और वास्तव में रुसी हीं हैं जो (ऐसे) तेल कारोबार में शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘(आईएस से) तेल कौन खरीद रहा है? मैं बताता हूं। रुसी पासपोर्ट धारक और सीरियाई नागरिक जार्ज हसवानी इस कारोबार में सबसे बडा सौदागर है.” उन्होंने कहा कि एक रुसी चेस खिलाडी भी इसमें शामिल है लेकिन उन्होंने उसका नाम नहीं बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें