वाशिंगटन : मीडिया में आयी खबरों में कहा गया है कि कैलिफोर्निया में हुई गोलीबारी के दोनों युवा संदिग्ध पाकिस्तानी मूल के हैं. वहीं राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लोगों से कहा है कि वे इस त्रासद घटना के बारे में जल्दबाजी में किसी निष्कर्ष पर न पहुंचें. इस घटना में 14 लोग मारे गये थे और 17 लोग घायल हो गये थे. सान बर्नारदिनो के पुलिस प्रमुख जैरोड बुर्गुआन के अनुसार, दंपति सैयद फारुक (28) और तशफीन मलिक (27) ने भारी युद्धक सामग्री जुटा रखी थी, जिसमें हजारों गोलियां और दर्जन भर विस्फोटक पदार्थ थे. इसके अलावा इनके पास चार बंदूकें थीं.
यह सामग्री उस अपार्टमेंट से बरामद की गयी, जो इस दंपति ने किराये पर लिया हुआ था. बुर्गुआन ने कल संवाददाताओं को बताया, ‘बंदूकें वैध तरीके से खरीदी गयी थीं. निश्चित तौर पर वे हथियारों से लैस थे और वे अन्य हमले को भी अंजाम दे सकते थे.’