11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 मसजिदों को बंद कर सकता है फ्रांस !

पेरिस : पेरिस में आतंकी हमलों के बाद फ्रांस के सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह का कोताही नहीं बरतने का फैसला लिया है. फ्रांस सरकार ने सुरक्षा कारणों से 100 मसजिदों को बंद करने का फैसला लिया है. सरकार को इस बात की आशंका है कि इन मसजिदों के माध्यम से चरमपंथ को […]

पेरिस : पेरिस में आतंकी हमलों के बाद फ्रांस के सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह का कोताही नहीं बरतने का फैसला लिया है. फ्रांस सरकार ने सुरक्षा कारणों से 100 मसजिदों को बंद करने का फैसला लिया है. सरकार को इस बात की आशंका है कि इन मसजिदों के माध्यम से चरमपंथ को बढ़ावा मिल रहा है.

न्यूज चैनल अल जजीरा के मुताबिक फ्रांस के गृहमंत्री बर्नाड कैजनेब ने कहा कि आपातकाल के अंतर्गत मिले अधिकारों के तहत पिछले दो सप्ताह के अंदर तीन मस्जिदों को बंद किया गया. सुरक्षा अधिकारियों को इन मस्जिदों से जेहादी प्रचार सामग्री मिली. गृह मंत्रालय के अनुसार देश में 100 से 160 मस्जिद बिना लाइसेंस के चल रही हैं. इन्हें बंद किया जाएगा.
फ्रांस में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए सरकार छापा मारने का अभियान चला रही है. अबतक 2235 मकानों पर छापे मारे गए जिसमें 232 लोगों को गिरफ्तार करने के अलावा 334 हथियार बरामद किए गए. इनमें से 34 लड़ाई में उपयोग के लायक थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें