इस्लामिक स्टेट ने की अदन के गवर्नर की हत्या !

अदन:खूंखार आतंकवादी संगठन आईएस ने यमन के अदन शहर में आज हुए एक कार बम हमले की जिम्मेदारी का दावा किया है जिसमें अदन के गवर्नर मारे गये. काफी समय से लंबित शांति वार्ता के लिए दबाव बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के दूत के दौरे के ठीक एक दिन बाद कार यह घटना हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 3:58 PM

अदन:खूंखार आतंकवादी संगठन आईएस ने यमन के अदन शहर में आज हुए एक कार बम हमले की जिम्मेदारी का दावा किया है जिसमें अदन के गवर्नर मारे गये. काफी समय से लंबित शांति वार्ता के लिए दबाव बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के दूत के दौरे के ठीक एक दिन बाद कार यह घटना हुई है.

जिहादी समूह ने ट्विटर के जरिये यह दावा किया कि इस विस्फोट के पीछे उनका संगठन था. अदन के तवाही इलाके में गवर्नर जफर साद के काफिले को निशाने पर लेकर यह विस्फोट किया गया. इसमें साद और उनके आठ अंगरक्षकों की मृत्यु हो गयी. आधिकारिक समाचार एजेंसी सबा के हवाले से अदन के सुरक्षा प्रमुख जनरल मोहम्मद मुस्साद ने साद और उनके आठ अंगरक्षकों की मृत्यु की पुष्टि की है.साद को हाल में गर्वनर नियुक्त किया गया था और उन्हें राष्ट्रपति अबेद्राबो मंसूर हादी का करीबी समझा जाता था.तबाही हाल के महीनों में जेहादियों का गढ बन गया है. अलकायदा के आतंकियों ने शहर में अपनी मौजूदगी बढा दी है.

Next Article

Exit mobile version