सान बर्नार्डिनो गोलीबारी की जांच पाकिस्तान तक पहुंची

वाशिंगटन : चरमपंथी दंपती द्वारा सान बर्नार्डिनो में अंजाम दी गयी गोलीबारी की जांच का दायरा बढ़कर पाकिस्तान समेत कई बाहरी देशों तक पहुंच गया है. यह जानकारी एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने दी. अमेरिकी अटॉर्नी जनरल लॉरेटा लिंच ने एनबीसी के ‘मीट द प्रेस’ में कल दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘पाकिस्तान उनमें से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 10:10 AM

वाशिंगटन : चरमपंथी दंपती द्वारा सान बर्नार्डिनो में अंजाम दी गयी गोलीबारी की जांच का दायरा बढ़कर पाकिस्तान समेत कई बाहरी देशों तक पहुंच गया है. यह जानकारी एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने दी.

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल लॉरेटा लिंच ने एनबीसी के ‘मीट द प्रेस’ में कल दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘पाकिस्तान उनमें से एक देश है. कुछ अन्य देश भी शामिल हैं.” एफबीआई पाकिस्तानी नागरिक ताशफीन मलिक और पाकिस्तानी मूल के उसके पति सैयद रिवान फारुक द्वारा बुधवार को एक जनसमूह पर गोलीबारी करके की गई 14 लोगों की हत्या के मामले की जांच कर रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे आतंकी कृत्य करार दिया है.

लिंच ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘जांच जारी है. इसका दायरा व्यापक है, यह बहुत जटिल है. इसकी जांच एफबीआई द्वारा की जा रही है क्योंकि हमें चरमपंथ से प्रभावित होने के संकेत मिले हैं. यह एक आतंकी जांच है लेकिन हम हमारे राज्य और स्थानीय समकक्षों के साथ मिलकर काम करना जारी रखे हुए हैं. इसके अलावा एटीएफ मार्शल जमीन पर तैनात हैं.”

Next Article

Exit mobile version