सान बर्नार्डिनो हमलावर के पिता ने कहा, आईएस की विचारधारा से सहमत था मेरा पुत्र

रोम : कैलिफोर्निया के सान बर्नार्डिनो में अपनी पत्नी के साथ मिलकर गोलीबारी करने वाले सैयद फारुक के पिता का कहना है कि उनका बेटा इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से सहमत था और वह इस्राइल से लड़ने के लिए उतावला था. इस गोलीबारी में 14 लोग मारे गये थे. इटली के एक दैनिक समाचार पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 1:17 PM

रोम : कैलिफोर्निया के सान बर्नार्डिनो में अपनी पत्नी के साथ मिलकर गोलीबारी करने वाले सैयद फारुक के पिता का कहना है कि उनका बेटा इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से सहमत था और वह इस्राइल से लड़ने के लिए उतावला था. इस गोलीबारी में 14 लोग मारे गये थे. इटली के एक दैनिक समाचार पत्र ला स्टाम्पा ने फारुक के पिता के हवाले से कहा, ‘‘उसने कहा कि इस्लामिक स्टेट बनाने के लिए वह आईएस के प्रमुख अबु बकर अल बगदादी की विचारधारा से सहमत था और इस्राइल से लड़ने को लेकर उस पर जुनून सवार था.” उसके पिता का नाम भी सैयद फारुक है.

अखबार ने पिता फारुक के हवाले से लिखा है, ‘‘मैं उससे अक्सर कहता था कि वह शांत रहे, धैर्य रखे. दो सालों में इस्राइल नहीं रहेगा.” पिता फारुक ने कहा, ‘‘भू-राजनीति बदल रही है, रुस, चीन और अमेरिका भी बदल रहे हैं. कोई भी यहूदियों को वहां नहीं चाहता. वे उन्हें यूक्रेन में बसा देंगे तो उनसे लडने के लिए क्यों परेशान होना? हमने यह पहले भी किया है लेकिन हम हार गए थे.” पिता फारुक के हवाले से अखबार ने कहा, ‘‘लेकिन वह समझना नहीं चाहता था.

वह इस्राइल के खिलाफ लड़ने के विचार को लेकर जुनूनी था.” बेटे फारुक और पाकिस्तान में जन्मी उसकी पत्नी ताशफीन मलिक ने बुधवार को सान बर्नार्डिनो में एक सामाजिक सेवा केंद्र पर गोलीबारी करके 14 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और 21 लोग इस घटना में घायल हो गये थे. पुलिस की गोलीबारी में दोनों मारे गए.

Next Article

Exit mobile version