नेपाल में मतगणना शुरु : नेपाली कांग्रेस, सीपीएन- यूएमएल शुरुआती रुझान में आगे

काठमांडो: नेपाल में 601 सदस्यीय संविधान सभा के लिए हुए चुनाव के बाद आज शुरु हुई मतगणना के शुरुआती रुझानों में नेपाली कांग्रेस और सीपीएन..यूएमएल पार्टियां आगे चल रही हैं. संविधान सभा नेपाल का राजनीतिक संकट खत्म करने के लिए एक नया संविधान तैयार करेगी. चुनाव आयोग द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2013 6:22 PM

काठमांडो: नेपाल में 601 सदस्यीय संविधान सभा के लिए हुए चुनाव के बाद आज शुरु हुई मतगणना के शुरुआती रुझानों में नेपाली कांग्रेस और सीपीएन..यूएमएल पार्टियां आगे चल रही हैं. संविधान सभा नेपाल का राजनीतिक संकट खत्म करने के लिए एक नया संविधान तैयार करेगी.

चुनाव आयोग द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है, ‘‘देश भर में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतों की गिनती शुरु हो गई है.’’ बयान के मुताबिक 240 निर्वाचन क्षेत्रों में 77 निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना शुरु हो गई है.

संविधान सभा के लिए हुए इस चुनाव में करीब सवा करोड़ मतदाताओं में से 70 फीसदी से अधिक ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यह अब तक का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है. 2008 में हुए पिछले चुनाव में 61. 7 प्रतिशत मतदान हुआ था.

मतगणना जारी है. दूर दराज के इलाकों से मतपेटियों को संबद्ध मुख्यालयों में लाया जा रहा है.

जिन 27 निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना जारी है उनमें नेपाली कांग्रेस और सीपीएन.. यूएमएल क्रमश: 12 और 8 सीटों पर आगे है जबकि एकीकृत सीपीएन माओवादी तीन सीटों पर आगे है.

ताजा रुझान के मुताबिक मधेसी पाटिर्यों में मधेसी पीपुल्स राइट्स फोरम..डेमोक्रेटिक और तराई मधेस डेमोक्रेटिक पार्टी दो..दो सीटों पर आगे चल रही है.

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक नेपाली कांग्रेस और सीपीएन यूएमएल राजधानी काठमांडो में दो..दो सीटों पर आगे है.601 सदस्यीय संविधान सभा के लिए 240 सदस्य प्रत्यक्ष मतदान से, 335 आनुपातिक मतदान प्रणाली से चुने जाएंगे और शेष 26 सरकार द्वारा नामित किए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version