संविधान सभा के चुनाव में प्रचंड की करारी हार

काठमांडो : यूनीफाइड सीपीएन-माओवादी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल को आज संविधान सभा के लिए हुए चुनावों में नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार राजन के सी के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. काठमांडो निर्वाचन क्षेत्र 10 से उम्मीदवार राजन को 20,392 मत मिले जबकि प्रचंड के नाम से जाने जाने वाले पुष्प कमल दहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2013 12:34 PM

काठमांडो : यूनीफाइड सीपीएन-माओवादी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल को आज संविधान सभा के लिए हुए चुनावों में नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार राजन के सी के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

काठमांडो निर्वाचन क्षेत्र 10 से उम्मीदवार राजन को 20,392 मत मिले जबकि प्रचंड के नाम से जाने जाने वाले पुष्प कमल दहल को 12,852 मत ही मिले. इस सीट से चुनाव लड़ रहे तीसरे उम्मीदवार सीपीएल-यूएमएल के सुरेंद्र मानंधर को 13,615 मत मिले.

प्रचंड 2008 में इसी सीट से बड़े अंतर से जीते थे. उस समय राजन उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी थे.प्रचंड सिराहा निर्वाचन क्षेत्र 5 से भी उम्मीदवार है जहां वह मतगणना में अब तक सबसे आगे चल रहे हैं.

इससे पहले प्रचंड की पार्टी ने संविधान सभा के चुनावों के शुरुआती परिणामों में तीसरे स्थान पर पिछड़ने के बाद चुनाव में साजिश का आरोप लगाते हुए मतगणना निलंबित किए जाने की मांग की थी.इस बीच मुख्य निर्वाचन आयुक्त नील कांत उप्रेती ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मतों की गिनती का काम ‘‘पारदर्शी तरीके से हो रहा है और यह जारी रहेगा.’’उप्रेती ने कहा, ‘‘ चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक तरीके से कराए गए हैं इसलिए सभी को परिणाम स्वीकार करना होगा.’’उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से कहा कि वे गुप्त मतदान की प्रक्रिया के जरिए दिए गए लोगों के फैसले का सम्मान करें.

मतगणना के बाद 601 सदस्यीय सभा एक नया संविधान तैयार करेगी. इस सभा के लिए 240 सदस्य प्रत्यक्ष मतदान से और 335 सदस्य आनुपातिक मतदान प्रणाली से चुने जाएंगे और शेष 26 सदस्यों को सरकार नामित करेगी.2008 में हुए संविधान सभा के चुनाव में यूसीपीएन एम सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी जबकि नेपाली कांग्रेस दूसरे और सीपीएन..यूएमल तीसरे स्थान पर रही थी.

Next Article

Exit mobile version