दक्षिण मध्य एशिया में एकीकृत व्यापार अवसर को समर्थन देना चाहता है अमेरिका

वाशिंगटन : एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका दक्षिण एवं मध्य एशिया में एकीकृत और समन्वित व्यापार एवं आर्थिक अवसर को समर्थन देना चाहता है. दक्षिण एवं मध्य एशिया की विदेश उपमंत्री निशा देसाई बिस्वास ने कल फोगी बॉटम मुख्यालय में शपथ ग्रहण समारोह में कहा, ‘‘ दक्षिण एवं मध्य एशिया असाधारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2013 12:06 PM

वाशिंगटन : एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका दक्षिण एवं मध्य एशिया में एकीकृत और समन्वित व्यापार एवं आर्थिक अवसर को समर्थन देना चाहता है.

दक्षिण एवं मध्य एशिया की विदेश उपमंत्री निशा देसाई बिस्वास ने कल फोगी बॉटम मुख्यालय में शपथ ग्रहण समारोह में कहा, ‘‘ दक्षिण एवं मध्य एशिया असाधारण भौगोलिक, भाषायी और सांस्कृतिक विविधता का क्षेत्र है. इस क्षेत्र में असीम प्राकृतिक सौंदर्य और जीवंत समाज है. यह क्षेत्र परिवर्तन के दौर में है.’’

उन्होंने कहा कि एशिया में पुनर्संतुलन से इसकी 21वीं सदी में वैश्विक राजनीति, सुरक्षा और आर्थिक मामलों में भूमिका बढेगी तथा अमेरिका की समृद्धि एवं सुरक्षा एशिया की खुशहाली एवं सुरक्षा से जुड़ी हुई है.निशा ने कहा कि कुछ अनुमानों के अनुसार एशिया आगामी दशकों में वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 50 प्रतिशत योगदान देगा.

उन्होंने कहा, ‘‘ वह इस असाधारण क्षमता का अनुभव तभी कर सकता है जब क्षेत्र के देश सुशासन की कमी, व्यापक भ्रष्टाचार, आतंकवाद और हिंसक कट्टरवाद से निपटने, मानवाधिकारों को बढावा देने, स्थायी एवं समावेशी विकास को प्रोत्साहित करने, पर्यावरण को सुरक्षित करने और वैश्विक जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने की चुनौतियों से निपट सकें.’’

निशा ने कहा कि अमेरिका भारत, तुर्कमेनिस्तान और अन्य के साथ साझेदारी कर रहा है ताकि इस क्षेत्र की बढ़ती उर्जा आवश्कताओं को पूरा किया जा सके. इसके साथ ही अमेरिका इन देशों के अधिक मुक्त और एकीकृत व्यापार व्यवस्था स्थापित करने की तरफ बढने के प्रयासों को प्रोत्साहित कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version