जकार्ता : इंडोनेशिया में एक बार फिर आज भूकंप के झटके महसूस किये गये. यूएसजीएस के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गयी है. भूकंप का केंद्र अमाहाई से 106 किलोमीटर दूर धरती से 33.9 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है.
अबतक मौसम विज्ञान और भू – भौतिकी एजेंसी ने सुनामी को कोई चेतावनी नहीं दी हालांकि संभावना जतायी जा रही है. मौसम विभाग सुनामी की चेतावनी जारी कर सकता है. कुछ दिनों पहले 21 नवंबर को भी इंडोनेशिया में 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किया गया था.