लातविया में सुपरमार्केट की छत ढही, 45 लोगों की मौत

रीगा: लातविया की राजधानी रीगा में एक सुपरमार्केट की छत ढहने से कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा कल हुआ. इस हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है, हालांकि बचावकर्मियों और पुलिस का कहना है कि इसकी वजह इमारत की डिजाइन में खामी या घटिया निर्माण सामग्री हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2013 5:22 AM

रीगा: लातविया की राजधानी रीगा में एक सुपरमार्केट की छत ढहने से कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा कल हुआ. इस हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है, हालांकि बचावकर्मियों और पुलिस का कहना है कि इसकी वजह इमारत की डिजाइन में खामी या घटिया निर्माण सामग्री हो सकता है.

आपातकालीन सेवाओं की प्रवक्ता विक्टोरिया ने एएफपी को बताया, ‘बचाव कार्य अभी जारी रहेगा. अभी इस घटना के कारणों के बारे में बता पाना जल्दबाजी होगी.’’ इस बीच, रीगा के उपमहापौर एंड्रिस एमेरिक्स ने स्थानीय समाचार एजेंसी बीएनएस से कहा कि यह आपदा किसी विस्फोट की वजह से हो सकती है, हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया.

घटनास्थल का दौरा करने वाले प्रधानमंत्री वालदिस दोमब्रोवस्किस ने कहा कि पुलिस ने घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच आरंभ कर दी है.

Next Article

Exit mobile version