पाक में दो बम विस्फोट, 7 की मौत
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के तटीय शहर कराची के शिया बहुल इलाके में हुए दोहरे बम विस्फोटों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हो गए. दो धमाके अनचोली इलाके में कुछ मिनटों के भीतर हुए. विस्फोटों में दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.कराची के पुलिस महानिरीक्षक (पूर्व) जावेद ओधो […]
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के तटीय शहर कराची के शिया बहुल इलाके में हुए दोहरे बम विस्फोटों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हो गए. दो धमाके अनचोली इलाके में कुछ मिनटों के भीतर हुए. विस्फोटों में दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
कराची के पुलिस महानिरीक्षक (पूर्व) जावेद ओधो ने कहा कि बम मोटसाइकिलों में प्लांट किए गए थे. धमाकों के लिए 3-4 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था. पाकिस्तानी तालिबान ने इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है.तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद ने कहा कि बीते 25 नवंबर को रावलपिंडी में हुई जातीय हिंसा और 21 नवंबर को हांगू में हुए ड्रोन हमले के जवाब में ये विस्फोट किए गए हैं.
टीटीपी ने धमकी दी है कि अगर रावलपिंडी में हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के जद में नहीं लाया गया एवं ड्रोन हमले नहीं रुकते तो और हमले किए जाएंगे.पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने धमाकों की कड़ी निंदा की है.