इराक: ताजा हिंसा में 15 की मौत
किरकुक (इराक) : इराक में आज हुई हिंसा में 15 लोग मारे गए. आज के हमलों में दो बम विस्फोटों के रुप में सबसे भीषण हमला उत्तरी इराक में शिया मुसलमानों की एक मस्जिद में हुआ. इराक में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है और पिछले एक हफ्ते में देश में 200 से […]
किरकुक (इराक) : इराक में आज हुई हिंसा में 15 लोग मारे गए. आज के हमलों में दो बम विस्फोटों के रुप में सबसे भीषण हमला उत्तरी इराक में शिया मुसलमानों की एक मस्जिद में हुआ.
इराक में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है और पिछले एक हफ्ते में देश में 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. आज समूचे उत्तरी इराक में हमले हुए और बगदाद भी हिंसा से अछूता नहीं रहा.
पुलिस कर्नल और शहर के मेयर शलाल अब्दुल के अनुसार सबसे भीषण हमला तुज खुरमातू में हुआ जहां एक शिया मस्जिद को निशाना बनाकर दो विस्फोट किए गए. इस घटना में कम से कम 10 लोग मारे गए और 45 अन्य घायल हो गए.