ओबामा ने ईरान के साथ हुए समझौते की सराहना की
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर तेहरान और पश्चिमी ताकतों के बीच हुए समझौते की सराहना करते हुए कहा है कि यह ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम है. जिनिवा में समझौते के बाद ओबामा ने यहां व्हाइट हाउस […]
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर तेहरान और पश्चिमी ताकतों के बीच हुए समझौते की सराहना करते हुए कहा है कि यह ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम है.
जिनिवा में समझौते के बाद ओबामा ने यहां व्हाइट हाउस में कहा, आज, अमेरिका ने अपने निकट साझेदारों के साथ उस समग्र समाधान की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम उठाया है जिससे ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी चिंताओं को निवारण हो सकेगा.
उन्होंने कहा, आज हमने जो पहला कदम उठाया है वह मेरे कार्यभार संभालने के बाद से की गई सबसे महत्वपूर्ण और ठोस प्रगति को दिखाता है. इस समझौते के तहत ईरान ने अपने पांच फीसदी से अधिक सभी परमाणु संवर्धन को रोकने तथा पांच फीसदी से अधिक संवर्धन के लिए जरुरी तकनीकी कनेक्शन को खत्म करने पर सहमति जताई है.
जिनिवा में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की उनके फ्रांस, ब्रिटेन, चीन, रुस और जर्मनी के समकक्षों के साथ मुलाकात के बाद ईरान के साथ यह समझौता हुआ.