पाकिस्तान ने ‘ऐतिहासिक’ ईरान परमाणु समझौते की सराहना की

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर तेहरान एवं दुनिया के प्रमुख देशों के बीच हुए समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सस्ती गैस, अफगानिस्तान में शांति और भारत के साथ बेहतर रिश्ते के उसके लक्ष्य में मदद मिलेगी. पाकिस्तानी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान ईरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2013 4:41 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर तेहरान एवं दुनिया के प्रमुख देशों के बीच हुए समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सस्ती गैस, अफगानिस्तान में शांति और भारत के साथ बेहतर रिश्ते के उसके लक्ष्य में मदद मिलेगी.

पाकिस्तानी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान ईरान और पी5 प्लस 1 के बीच ईरानी परमाणु मुद्दे पर हुए समझौते का स्वागत करता है.’’यहां के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘इतिहास रचा गया है. यह क्षेत्र में सउदी के असर को प्रभावित करेगा और अफगान शांति वार्ता पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ेगा.’’उर्जा संकट से जूझ रहा पाकिस्तान ईरान के साथ गैस पाइपलाइन को लेकर काफी उत्सुक है.

Next Article

Exit mobile version