चीन के कदम से पूर्वी चीन सागर में तनाव बढ़ेगा: अमेरिका
वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह पूर्वी चीन सागर में ‘वायु रक्षा पहचान क्षेत्र’ स्थापित करने के चीन के कदम से बहुत चिंतित है.अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और रक्षा मंत्री चेक हेगल ने चीन से आग्रह किया कि वह संयम दिखाए. जापान ने चीन के कदम को ‘बहुत खतरनाक’ करार दिया है. […]
वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह पूर्वी चीन सागर में ‘वायु रक्षा पहचान क्षेत्र’ स्थापित करने के चीन के कदम से बहुत चिंतित है.अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और रक्षा मंत्री चेक हेगल ने चीन से आग्रह किया कि वह संयम दिखाए. जापान ने चीन के कदम को ‘बहुत खतरनाक’ करार दिया है.
चीन का कहना है कि वह पूर्वी चीन सागर में ‘वायु रक्षा पहचान क्षेत्र’ स्थापित कर रहा है जिसमें विवादित द्वीप समूह भी शामिल होगा. इस द्वीप समूह पर चीन और जापान दोनों अपना दावा करते हैं. चीन रिपीट चीन के कदम से बीजिंग और तोक्यो के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.
केरी ने कल कहा, ‘‘यह एकतरफा कार्रवाई पूर्वी चीन सागर में यथास्थिति में बदलाव करने का प्रयास है. इस कदम से क्षेत्र में तनाव बढ़ेगा और किसी घटना का जोखिम भी है.’’