काबुल में स्पेन के दूतावास पर हमला, पांच की मौत

काबुल : काबुल में स्पेन के दूतावास के पास करीब एक घंटा चले तालिबान हमले में अफगानिस्तान के कम से कम चार पुलिसकर्मी सहित स्पेन के एक नागरिक की मौत हो गयी. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की ओर से कुछ सप्ताह के अंदर तालिबान के साथ शांति प्रक्रिया बहाल करने की उम्मीद जताने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 11:50 AM

काबुल : काबुल में स्पेन के दूतावास के पास करीब एक घंटा चले तालिबान हमले में अफगानिस्तान के कम से कम चार पुलिसकर्मी सहित स्पेन के एक नागरिक की मौत हो गयी. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की ओर से कुछ सप्ताह के अंदर तालिबान के साथ शांति प्रक्रिया बहाल करने की उम्मीद जताने के कुछ ही समय बाद कल हुए इस ताजा हमले में काबुल के राजनयिक क्षेत्र पर कई विस्फोट किये गये और गोलियां दागी गयी.

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिदीक्की ने बताया, ‘‘अफगानिस्तान के विशेष बलों ने काबुल में आतंकवादी हमले में शामिल सभी हमलावरों को मार गिराया है.’ उन्होंने बताया, ‘‘दुर्भाग्य से चार पुलिसकर्मी भी हमले में शहीद हो गये.’ इससे पहले, स्पेन सरकार ने मैड्रिड में हमले में एक स्पेनी पुलिसकर्मी के भी मारे जाने की पुष्टि की थी. हमला आ था. हमला कल बेहद व्यस्त भरे समय में एक बड़े कार बम विस्फोट के साथ शुरू हुआ था.
शक्तिशाली विस्फोट के चलते आसमान में गुबार छा गया. पूरी रात एक के बाद एक कई विस्फोट किये गये और गोलियां बरसाई गयीं.सिदिक्की ने बताया कि आज तडके आखिरी चारों हमलावरों को मार गिराया गया.

Next Article

Exit mobile version