अब IS के निशाने पर ब्रिटीश सांसद

लंदन: ब्रिटेन के सांसदों से कहा गया है कि वे अपने घरों और संसदीय क्षेत्रों में सुरक्षा बढाएं क्योंकि ऐसी आशंका है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी उन्हें और उनके कर्मचारियों को निशाना बना सकते हैं.समाचार पत्र ‘संडे एक्सप्रेस’ के अनुसार आईएस में राजनीतिक हत्या इकाई है जिसका मकसद सरकारी पदाधिकारियों को निशाना बनाना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 6:45 PM

लंदन: ब्रिटेन के सांसदों से कहा गया है कि वे अपने घरों और संसदीय क्षेत्रों में सुरक्षा बढाएं क्योंकि ऐसी आशंका है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी उन्हें और उनके कर्मचारियों को निशाना बना सकते हैं.समाचार पत्र ‘संडे एक्सप्रेस’ के अनुसार आईएस में राजनीतिक हत्या इकाई है जिसका मकसद सरकारी पदाधिकारियों को निशाना बनाना है. सीरिया में बमबारी को लेकर आईएस अब ब्रिटेन को चोट पहुंचाने का मंसूबा पाले हुए है.

सुरक्षा इकाइयों के प्रमुखों ने चेतावनी दी है कि आईएस से जुडे करीब 300 चरमपंथी ब्रिटेन लौट रहे हैं तथा अब वे सडकों पर हैं. एक सुरक्षा अधिकारी ने अखबार से कहा, ‘‘आतंकवादियों की नजर में सांसद सटीक निशाना हैं. जिन शहरी इलाकों में सीरिया से ब्रिटिश जेहादी आए हैं वहां रहने वाले मंत्रियों को चौकस रहने की जरुरत है.’ साल 2010 में लेबर पार्टी के सांसद स्टीफन टिम्स को पूर्वी लंदन के अपने संसदीय क्षेत्र में 21 साल की एक महिला चरमपंथी ने चाकू मार दिया था क्योंकि उन्होंने इराक युद्ध के पक्ष में मतदान किया था. हमलावर का नाम रोशनआरा चौधरी था.

Next Article

Exit mobile version