जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपत्ति जैकब जुमा ने एक सप्ताह में तीसरी बार वित्त मंत्री को बदला. इस बार दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्री भारतीय मूल के प्रवीण गोवर्धन बने. कल देर रात प्रवीण गोवर्धन के वित्त मंत्री बनाये जाने की घोषणा की गयी. डरबन में जन्में प्रवीण गोवर्धन दशकों से दक्षिण अफ्रीका के राजनीति में सक्रिय रहे हैं.
इससे पहले प्रवीण गोवर्धन साउथ अफ्रीकन रेवन्यू सर्विस के कमिश्नर थे. वो साल 1991 से लेकर 1994 तक "कंन्वेंशन फॉर ए डेमोक्रेटिक साऊथ अफ्रीका " के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके है. कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभाल चुके प्रवीण गोवर्धन की गिनती अच्छे प्रशासक के रूप में होती है.जैकब जुमा की सरकार में साल 2009 को वित्त मंत्रालय का पद संभाल चुके हैं. वित्त मंत्रालय का पदभार वे दूसरी बार संभाल रहे हैं.