बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा की ताजा घटनाओं में तीन की मौत
ढाका : बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा में आज कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि अंतरिम सरकार पर विवाद को लेकर आम चुनाव टालने की मांग के तहत मुख्य विपक्षी दल बीएनपी की 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी नाकेबंदी शुरु हुई.प्रत्यक्षदर्शियों और मीडिया रिपोटरें के अनुसार आम चुनाव टालने की मांग नामंजूर होने […]
ढाका : बांग्लादेश में राजनीतिक हिंसा में आज कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि अंतरिम सरकार पर विवाद को लेकर आम चुनाव टालने की मांग के तहत मुख्य विपक्षी दल बीएनपी की 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी नाकेबंदी शुरु हुई.
प्रत्यक्षदर्शियों और मीडिया रिपोटरें के अनुसार आम चुनाव टालने की मांग नामंजूर होने पर बीएनपी और उसके दक्षिणपंथी सहयोगी जमात-ए-इस्लामी ने प्रमुख रेलमार्गों पर पटरियां उखाड़ दीं, बसों, कारों और रेलगाड़ियों में आग लगा दी तथा देशी बमों से धमाके कराए.सिराजगंज में विपक्षी कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के साथ झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहां से हिंसा की और भी खबरें मिली हैं. चुनाव की समयतालिका की घोषणा के तुरंत बाद कल रात दो और लोगों की मौत हो गई. मुख्य चुनाव आयुक्त काजी रकीबुद्दीन ने कल रात आम चुनाव की घोषणा की.