पाक से संपर्क किये बिना सऊदी अरब ने उसे सैन्य गठबंधन में किया शामिल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान इस बात से हैरान है कि सउदी अरब ने आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए 34 मुस्लिम देशों के एक सैन्य गठबंधन में इस्लामाबाद से सहमति लिया बिना उसका नाम शामिल कर लिया. कल जारी किये गये एक बयान में सउदी सरकार ने इस बात की घोषणा कर कई देशों को हैरान कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 3:51 PM

इस्लामाबाद: पाकिस्तान इस बात से हैरान है कि सउदी अरब ने आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए 34 मुस्लिम देशों के एक सैन्य गठबंधन में इस्लामाबाद से सहमति लिया बिना उसका नाम शामिल कर लिया.

कल जारी किये गये एक बयान में सउदी सरकार ने इस बात की घोषणा कर कई देशों को हैरान कर दिया कि उसने आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए 34 देशों का एक सैन्य गठबंधन बनाया है जिसका संयुक्त संचालन केंद्र रियाद में होगा. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार विदेश सचिव एजाज चौधरी ने कहा कि वह इस खबर से हैरान हैं कि सउदी अरब ने पाकिस्तान को गठबंधन में शामिल किया है.
चौधरी ने कहा कि उन्होंने रियाद में पाकिस्तान के राजदूत से इस विषय पर सउदी अरब से स्पष्टीकरण लेेने के लिए कहा है. अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि गठबंधन में शामिल किये जाने से पहले पाकिस्तान से संपर्क नहीं किया गया था.
यह पहला वाकया नहीं है जब सउदी अरब ने इस्लामाबाद को जानकारी दिये बिना और उसकी सहमति के बगैर उसे अपने सैन्य गठबंधन में शामिल किया हो.
सउदी ने इससे पहले यमन में अभियानों के लिए पाकिस्तान को सैन्य गठबंधन में शामिल किया था और गठबंधन के मीडिया सेंटर में पाकिस्तानी झंडा लगाया गया था.पाकिस्तान ने बाद में यमन युद्ध में हिस्सा लेने से मना कर दिया था. पाकिस्तान सरकार की यह नीति है कि वह संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के अलावा अपने सैनिकों को देश की सीमा से बाहर तैनात नहीं करता.

Next Article

Exit mobile version