अमेरिका को नए पाक सेना प्रमुख के साथ काम करने का इंतजार
वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक है.विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी के साथ उनके कार्यकाल के दौरान विभिन्न मुद्दों पर काफी घनिष्ठता के साथ काम किया […]
वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक है.विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी के साथ उनके कार्यकाल के दौरान विभिन्न मुद्दों पर काफी घनिष्ठता के साथ काम किया है.अब वह जा रहे हैं और हमें उनके उत्तराधिकारी के साथ काम करने का इंतजार है.’’
उन्होंने कहा कि अमेरिका की पाकिस्तान के साथ विभिन्न सुरक्षा मुद्दों पर साझेदारी है.उदारवादी माने जाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल राहील शरीफ को कल नया सेना प्रमुख बनाया गया है जिन्होंने तेजतर्रार जनरल कयानी की जगह ली है. कयानी शक्तिशाली पाक सेना के शीर्ष पद पर छह साल तक रहने के बाद शुक्रवार को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.