ईरान में परमाणु संयंत्र के निकट भूकंप, सात की मौत
तेहरान : ईरान में परमाणु उर्जा संयंत्र के निकट 5.7 तीव्रता के भूकंप से आज कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए. ईरानी संवाद समिति ईरना ने आपात सेवा प्रमुख हस्सान कदमी के हवाले से बताया, अब तक सात लोगों की मौत हुई है और 30 घायल […]
तेहरान : ईरान में परमाणु उर्जा संयंत्र के निकट 5.7 तीव्रता के भूकंप से आज कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए. ईरानी संवाद समिति ईरना ने आपात सेवा प्रमुख हस्सान कदमी के हवाले से बताया, अब तक सात लोगों की मौत हुई है और 30 घायल अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.
भूकंप का केंद्र बोराजान है जो बुशहर से करीब 60 किलोमीटर दूर है जहां रुस निर्मित परमाणु संयंत्र है.