एक ऐसा देश जहां क्रिसमस मनाने पर होगी पांच साल की सजा
पूरी दुनिया क्रिसमस की तैयारी कर रही है गिफ्ट के नाम पर खुशियां बांटी जा रही है तो दूसरी तरफ एक ऐसा भी स्थान है जहां क्रिसमस मनाने की मनाही है. इतना ही नहीं यहां एलान किया गया है कि अगर किसी को क्रिसमस मनाते देखा गया या किसी ने सैंटा बनने की कोशिश की […]
पूरी दुनिया क्रिसमस की तैयारी कर रही है गिफ्ट के नाम पर खुशियां बांटी जा रही है तो दूसरी तरफ एक ऐसा भी स्थान है जहां क्रिसमस मनाने की मनाही है. इतना ही नहीं यहां एलान किया गया है कि अगर किसी को क्रिसमस मनाते देखा गया या किसी ने सैंटा बनने की कोशिश की तो उसे पांच साल की कैद हो जायेगी.
यह घोषणा ब्रुनई में की गयी है जहां के सुल्तान ने बोर्नियो द्वीप पर स्थित यह देश एक मुस्लिम देश है जहां लोगों के क्रिसमस मनाने पर पाबंदी लगायी है. गैर मुस्लिम लोग क्रिसमस मना सकते हैं लेकिन उन्हें इसके लिए सरकार से अनुमति लेनी होगी और इसकी इजाजत सिर्फ गैरमुस्लिम लोगों को दी जायेगी उन्हें यह हिदायत होगी कि वह अपने समुदाय के अंदर ही क्रिसमस मनाएं.
यह एक ऐसा देश है जहां मई 2014 से सरिया कानून लागू है यहां दोषियों को इसी कानून के तहत सजा दी जाती है. चोरी करने वालों के हाथ काट देना, कोड़े मारना जैसी सजा आम है. इस देश की कुल आबादी का लगभग 65 फीसदी मुस्लिम है और अल्पसंख्यकों पर इस तरह के प्रतिबंध से पूरी दुनिया में इसका विरोध हो रहा है. सोशल नेटवर्किंग साइट में इसका जोरदार विरोध किया जा रहा है. इसके पीछे तर्क है कि इस तरह के आयोजन से उनकी इस्लामिक आस्था प्रभावित होती है