बांग्लादेश की तटरेखा तक पहुंचा महासेन

ढाका : चक्रवाती तूफान महासेन आज बांग्लादेश के दक्षिण में स्थित पातुआखाली तटों तक पहुंच चुका है. 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाले इस तूफान से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बांग्लादेश के मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा सूचना के मुताबिक, चक्रवाती तूफान महासेन पातुआखाली (खापुपारा) के निकट स्थित तटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

ढाका : चक्रवाती तूफान महासेन आज बांग्लादेश के दक्षिण में स्थित पातुआखाली तटों तक पहुंच चुका है. 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाले इस तूफान से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

बांग्लादेश के मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा सूचना के मुताबिक, चक्रवाती तूफान महासेन पातुआखाली (खापुपारा) के निकट स्थित तटों तक पहुंच चुका है. तटों पर मंडरा रहे इस तूफान के उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ने और 16 मई की दोपहर तक चटगांव-कॉक्स बाजार तट तक पहुंचने की आशंका है.

इस तूफान का प्रभाव बढ़ने की आशंका है और चटगांव-कॉक्स बाजार तट पर इसके 100 किलोमीटर की रफ्तार से टकराने की आशंका है. इस बीच, खबरों में कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी से सटे पातुआखाली सहित दूसरे तटीय इलाकों में समुद्री जल प्रवेश कर गया है और इस कारण यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पातुआखाली में कम से कम सौ झोपडि़यां इस तूफान से तबाह हो गयी है.

तूफान के कारण यहां के तटीय इलाकों से अब तक हजारों लोगों को सुरक्षा कारणों से दूसरी जगह भेजा जा चुका है. वहीं मौसम विभाग के निदेशक शाह आलम ने कहा, हमने शुरुआत में कहा कि आज सुबह तक महासेन तूफान यहां के समुद्रतटों तक पहुंच जाएगा, लेकिन इसकी रफ्तार धीमी पड़ने के कारण अब हमारा अनुमान है कि यह आज दोपहर तक चटगांव पहुंच जाएगा.

Next Article

Exit mobile version