Loading election data...

जापान में सबसे बडे रक्षा बजट को मंजूरी

तोक्यो : प्रधानमंत्री शिन्जो अबे की सरकार ने आज जापान के सबसे बडे वार्षिक रक्षा बजट को मंजूरी दे दी. सीमा विवाद और चीन द्वारा नौसेना के विस्तार की चिंता के बीच जापान अपनी सैन्य ताकत को बढाना चाहता है. मंत्रिमंडल ने अप्रैल में शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष के लिए 5,050 अरब येने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 3:26 PM
तोक्यो : प्रधानमंत्री शिन्जो अबे की सरकार ने आज जापान के सबसे बडे वार्षिक रक्षा बजट को मंजूरी दे दी. सीमा विवाद और चीन द्वारा नौसेना के विस्तार की चिंता के बीच जापान अपनी सैन्य ताकत को बढाना चाहता है. मंत्रिमंडल ने अप्रैल में शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष के लिए 5,050 अरब येने (41.8 अरब डालर) के रक्षा खर्च को मंजूरी दी है.
इसके अलावा 9670 अरब येन के राष्ट्रीय बजट को भी मंजूरी दी है, जिसे संसद को बहस और मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. जापान का रक्षा बजट चालू वित्त वर्ष के बजट से 1.5 प्रतिशत अधिक है. यह लगातार चौथा साल है जबकि जापान के रक्षा खर्च में बढोतरी का प्रस्ताव किया गया है.

Next Article

Exit mobile version