नाइजीरिया में गैस टैंकर में आग, 100 से अधिक लोगों की मौत

अबुजा : नाइजीरिया के भीड़-भाड़ वाले औद्योगिक गैस संयंत्र क्षेत्र में एक गैस टैंकर ट्रक में आग लग जाने के कारण उससे रसोई गैस सिलेंडर भरने के लिए लाइन में खडे कई लोगों की मौत हो गयी. यह हादसा कल दक्षिण पूर्व नाइजीरिया में मुख्यत: इसाई बहुल इलाका ननेवी में हुआ. आग बुझाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 11:57 AM

अबुजा : नाइजीरिया के भीड़-भाड़ वाले औद्योगिक गैस संयंत्र क्षेत्र में एक गैस टैंकर ट्रक में आग लग जाने के कारण उससे रसोई गैस सिलेंडर भरने के लिए लाइन में खडे कई लोगों की मौत हो गयी. यह हादसा कल दक्षिण पूर्व नाइजीरिया में मुख्यत: इसाई बहुल इलाका ननेवी में हुआ. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के कर्मियों के वहां पहुंचने से पहले एपी के संवाददाता ने वहां 100 से अधिक शव देखे. एक प्रत्यक्षदर्शी एमेका पीटर्स ने बताया, ‘आग सुबह 11 बजे के करीब लगी. चिकासन ग्रुप गैस संयंत्र में गैस सिलेंडर में हुआ यह विस्फोट किसी बम के समान था जिसके बाद पूरे गैस स्टेशन पर मोटे, काले धुंए का गुबार छा गया.

विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गयी और इनमें अधिकतर ऐसे लोग थे जो अपने अपने सिलेंडर भरने के लिये आये थे.’ उन्होंने बताया कि आग कई घंटों तक लगी रही और अधिकतर हताहतों को ननेवी में ननामदी अजीकिवे यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल में ले जाया गया. पीटर्स ने कहा, ‘कई लोग इतना अधिक जल चुके हैं कि उनकी पहचान मुश्किल है और मुझे आशंका है कि अधिकतर मृतकों को उनके परिजन पहचान भी नहीं पाएंगे.’

Next Article

Exit mobile version