बोगोटा : इक्वाडोर के एक ट्रांसजेंडर जोडे में पुरुष साथी ने गर्भ धारण करके एक नया इतिहास बनाया है. फर्नांडो मचाडो और डायने रोड्रिगेज ने गर्भ धारण करने की जानकारी इस माह की शुरुआत में सोशल मीडिया पर दी थी. ऐसा माना जा रहा है कि यह दक्षिण अमेरिकी में अपनी तरह का पहला ऐसा मामला है. इस खबर ने भारी संख्या में लोगों का ध्यान खींचा है. डायने इक्वाडोर में एलजीबीटी समुदाय की एक प्रमुख कार्यकर्ता हैं.
डायने ने कहा कि वह और वेनेजुएला में जन्मे उनके साथी ने गर्भ धारण करने की बात को इसलिए सार्वजनिक किया ताकि रोमन कैथोलिक समाज के नजरिए को बदला जा सके. डायने ने एपी से कहा, ‘हम ट्रांसजेंडरों को लेकर मौजूद मिथकों को समाप्त करना चाहते हैं.’