पाकिस्तान के प्रतिबंधित गेंदबाज आसिफ फिल्मों में नई पारी शुरु करेंगे
कराची: पाकिस्तान के प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने नई पारी शुरु करते हुए एक्टिंग करियर अपनाया है और वह ‘भारत में पाकिस्तान’ नाम की फिल्म में पदार्पण करेंगे.इस क्रिकेटर पर 2010 के बाद से स्पाट फिक्सिंग के लिये पांच साल का प्रतिबंध लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्होंने एक्टिंग करना इसलिये स्वीकार किया […]
कराची: पाकिस्तान के प्रतिबंधित तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने नई पारी शुरु करते हुए एक्टिंग करियर अपनाया है और वह ‘भारत में पाकिस्तान’ नाम की फिल्म में पदार्पण करेंगे.इस क्रिकेटर पर 2010 के बाद से स्पाट फिक्सिंग के लिये पांच साल का प्रतिबंध लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्होंने एक्टिंग करना इसलिये स्वीकार किया क्योंकि वह कुछ नया शुरु करना चाहते थे.
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं कुछ नहीं कर रहा हूं और मुझे आगे के बारे में सोचना होगा. यह मुझे अपने लिये अच्छी चुनौती लगी इसलिये मैंने इसे स्वीकार कर लिया. ’’लेकिन उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह पेशकश सिर्फ पैसे के लिये नहीं स्वीकार की.